अतुल शर्मा, दुर्ग। Durg News : जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां भिलाई तीन में मवेशियों के अवैध परिवहन पर पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है, पुलिस ने मवेशियों के साथ वाहन को भी जब्त किया है।
दरअसल दुर्ग पुलिस को सूचना मिली थी कि भिलाई तीन के ग्राम पत्थर्रा में दो घरों के अंदर सैकड़ों की संख्या में मवेशी रखे हुए है और उन्हें बूचड़खाने ले जाने की तैयारी की जा रही थी, जिसके बाद पुलिस के द्वारा एक टीम तैयार की गई, टीम ने छापा मार कार्यवाही की तो देखा गया कि टाटा एस और मिनीं ट्रक में कुछ मवेशी ठूँस-ठूंस कर भरे हुए थे, तो वही बाकी खड़े गाड़ियों में गायों को ले जाने की तैयारी की जा रही थी, वही घर के अंदर भी जहाँ 80 से ज्यादा मवेशी रहे हुए थे। जिसके बाद सभी मवेशियों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेने के बाद पशु चिकित्सकों को बुलवाकर उनकी जांच पड़ताल करते हुए स्वास्थ का परीक्षण कराया और सभी मवेशियों को कोसा नगर के गौठान में शिफ्ट किया जा रहा है। संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध पशु क्रूरता नियम अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।