रेलवे में नई भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है। हाल ही में रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने पैरा मेडिकल भर्ती का आधिकारिक नोटिफकेशन जारी कर दिया है। हालांकि इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 17 अगस्त 2024 से शुरू होगी।
Read more: CG JOB : तीन दिवसीय जाॅब फेयर का आयोजन 12 सितम्बर से
इस दौरान उम्मीदवार आरआरबी की ऑफिशियल वेबसाइट indianrailways.gov.in पर जाकर अपने रीजन के मुताबिक आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता
इस सरकारी नौकरी पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18-21 साल और अधिकतम उम्र 33-43 वर्ष पदानुसार होनी चाहिए । भर्ती से संबंधित अन्य योग्यता उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
रेलवे की यह भर्ती नर्सिंग सुपरिटेंडेंट, स्पीच थेरेपी, फील्ड वर्कर, ईसीजी टेक्नीशियन, डायटीशियन से लेकर विभिन्न पदों पर निकाली गई है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं? इसकी डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे विस्तार से देख सकते हैं।
चयन
रेलवे की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) एग्जाम के जरिए लिया जाएगा। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में भुगतान करना होगा। वहीं एससी, एसटी, एक्स सर्विसमैन, महिला, ट्रांसजेंडर, ईबीसी, पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपये होना चाहिए।