BIG NEWS : बिलासपुर। पिछले कुछ समय से लगातार पुलिस विभाग द्वारा शराब को लेकर मुहिम चलाई जा रही है। जबकि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और गृहमंत्री विजय शर्मा के मीटिंग के बाद पुलिस विभाग और आबकारी विभाग इस दिशा में हरकत में आ गई है। जिसके तहत बिलासपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के ठिकाने पर छापा मारा। तखतपुर विधानसभा के गनियारी में स्थित गांव के तालाब और जमीन में जगह – जगह महुआ के अवैध शराब को डिब्बे में भरकर छिपा कर रखा गया था। शराब तस्कर 6000 लीटर कच्ची महुआ शराब और 6000 किलो से अधिक महुआ लहान का जखीरा छिपा कर रखा था। जिसे जप्त किया गया हेै। बताया जा रहा है कि लंबे समय से गनियारी में अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है, ऐसे में जब आबकारी विभाग की टीम यहां छापा मारने पहुंची, तो पूरा जखीरा लावारिस हालत में मिला। बड़ी संख्या में मिले इस जखीरा के पद आबकारी विभाग ने इन्हें जप्त कर कागजी कार्रवाई पूरी करनी है और इनके मुख्य सरगना तक पहुंचाने की कोशिश कर रही है। हालांकि इतनी बड़ी संख्या में अवैध शराब का पकड़ा जाना कहीं ना कहीं आबकारी विभाग और पुलिस को चुनौती भी पेश कर रहा है।