रायपुर | CG BREAKING: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने हिंदी दिवस के अवसर पर एक ऐतिहासिक घोषणा की है। राज्य के शासकीय मेडिकल कॉलेजों में अब हिंदी में भी पढ़ाई की जा सकेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसी सत्र से मेडिकल कॉलेजों में हिंदी भाषा में पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएंगी। इस पहल का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण अंचल के छात्रों को लाभ पहुंचाना है, ताकि वे अपनी मातृभाषा में चिकित्सा शिक्षा प्राप्त कर सकें और क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को सशक्त बना सकें।