रायगढ़। CG NEWS : पुलिस कंट्रोल रूम में गणेश विसर्जन के दौरान ध्वनि विस्तारक यंत्रों लाउडस्पीकर, डीजे पर प्रतिबंध से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों, डीजे संचालकों, और चार पहिया वाहन ट्रांसपोर्टरों को शासन के नवीनतम आदेशों के बारे में जानकारी दी गई। बैठक की अध्यक्षता एडीएम प्रवीण तिवारी ने की, जबकि एएसपी आकाश मरकाम भी उपस्थित रहे। बैठक के दौरान अधिकारियों ने सभी संबंधित पक्षों को स्पष्ट किया कि ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। इसका उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह आदेश पर्यावरण की सुरक्षा और नागरिकों की शांति को ध्यान में रखते हुए जारी किया गया है। डीजे संचालकों और वाहन ट्रांसपोर्टरों को इस नियम का सख्ती से पालन करने की हिदायत दी गई। इसके साथ ही विसर्जन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए प्रशासन ने कई निर्देश जारी किए। बैठक में उपस्थित लोगों ने कहा कि आगामी दिनों में अग्रसेन जयंती के अवसर पर बड़े बड़े पावर जोन का इस्तेमाल किया जाता है। उनके ऊपर भी यह नियम लागू किया जाना चाहिए। जिसके बाद उपस्थित सभी ने प्रशासन को सहयोग देने का आश्वासन दिया और गणेश विसर्जन को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न कराने के लिए सहमति व्यक्त की।