जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : जिला मे सीजी एम एस सी के हमालो ने स्टोर प्रभारी और कम्प्यूटर आपरेटर पर अवैध उगाही का आरोप लगाया है। सीजी एमएससी मे लम्बे समय से हमाली का काम करने वाले हमालो ने आरोप लगाते हुए बताया कि ट्रक से दवाइयों का कार्टून आने पर उसे उतारने के 5 रूपये प्रति कार्टून दिया जाता है। लेकिन स्टोर प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा दबाव बना कर प्रति कार्टून दो रूपये पे-टीएम के माध्यम से ले लिया जाता है। ये सिलसिला कई वर्षो से चला आ रही है। स्टोर प्रभारी और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा किए जा रहे इस शोषण के खिलाफ आवाज़ उठाने को लेकर 9 सितम्बर को जिला स्वास्थ्य अधिकारी लिखित आवेदन देकर कमीशन खोरी की शिकायत की। शिकायत का परिणाम यह हुआ कि तीन मजदूरों को नियमित सेवा से निकाल दिया गए। जिसके कारण मजदूर दोषी स्टोर कीपर और कंप्यूटर ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई और अपनी नौकरी की मांग कर रहे है। वही इस मामले मे जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने इस मामले में जाँच का निर्देश दे दिया हैं और जाँच के बाद कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।