जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई. इस घटना में भारतीय सेना के दो जवान शहीद हो गए जबकि दो अन्य घायल हो गए. जख्मी सेनिकों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है. जान गंवाने वाले जवानों की पहचान नायब सूबेदार विपन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह के रूप में हुई है
भारतीय सेना की व्हाइट नाइट कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शहीद जवानों की तस्वीरों के साथ इस खबर की पुष्टि की. कोर ने पोस्ट में लिखा, “व्हाइट नाइट कोर और सभी रैंक #बहादुरों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करता है और उनके परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं.” सेना की तरफ से बताया गया कि आतंकियों को पकड़ने के लिए युद्ध स्तर पर एक्शन लिया जा रहा है. इस आतंकवाद विरोधी अभियान में शामिल सुरक्षा बलों को मजबूती देने के लिए इलाके में अतिरिक्त फोर्स भेजी जा रही है.
सेना और पुलिस का ज्वाइंट ऑपरेशन
यह मुठभेड़ उस वक्त शुरू हुई जब सेना और पुलिस की एक ज्वाइंट सिक्योरिटी टीम ने एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए चटरू बेल्ट के नैदघाम इलाके में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया