कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हुए रेप और फिर हत्या के मामले को लेकर पश्चिम बंगाल में सियासी ड्रामा शुरू हो गया है
read more: Kolkata Rape Murder Case:क्राइम सीन के पास रेनोवेशन का ऑर्डर? संदीप घोष ने की थी सबूतों से छेड़छाड़ की कोशिश,BJP ने शेयर किया आदेश
बातचीत का न्योता ठुकराए जाने के बाद प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टर्स राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने उनके निवास पर पहुंचे हैं.इस बीच पीड़िता की मां ने कहा, “हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री डॉक्टर्स की 5 सूत्रीय मांगों को स्वीकार करें और समाधान निकालें. इस मामले में पुलिस-प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग सभी दोषी हैं. जूनियर डॉक्टर बहुत पीड़ित हैं, हम उनसे बात करके उनकी मांगों का मानकर जल्द से जल्द समाधान चाहते हैं.”इससे पहले कोलकाता केस को लेकर शनिवार (14 सितंबर 2024) को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रदर्शन पर बैठे डॉक्टर्स के बीच पहुंची. इस दौरान उन्होंने डॉक्टर्स को काम पर वापस लौटने के लिए इमोश्नल दांव भी चला था. डॉक्टर्स से बात करते हुए सीएम ममता बनर्जी ने कहा, “मैं आपका (डॉक्टर्स) दर्द समझती हूं, इसलिए मैं आपके साथ हूं. मुझे सीएम पद की चिंता नही हैं. छात्र जीवन में मैंने भी बहुत आंदोलन किया है. हमें आपकी सुरक्षा की चिंता है.”
सीएम आवास पहुंचा डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल
आरजी कर अस्पताल में हुई घटना के बाद उत्पन्न गतिरोध को दूर करने के लिए आंदोलनकारी 30 डॉक्टर्स का प्रतिनिधिमंडल सीएम ममता बनर्जी के आवास पर पहुंचा. सरकार ने हालांकि बैठक के लिए 15 प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया था