सक्ति पति अजय कुमार कर्ष उम्र 30 साल निवासी धनेलीभांठा डुमरपारा थाना बाराद्वार जिला सक्ती (छग) के द्वारा आरोपीया उषा गोंड पिता ऋषि गोंड़ उम्र 27 साल निवासी अर्जुनी थाना सक्ती जिला सक्ती (छग) के द्वारा नौकरी लगाने के नाम पर दोनो आदमी से फोन पे के माध्यम से एवं नगदी के रूप में कुल 660000 रूप्ये धोखे से लेकर ठगी करने की लिखित रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
read more: SAKTI NEWS:सक्ती पुलिस और सायबर टीम को मिली सफलता, प्रतिबंधित कफ सिरप की बिक्री करते आरोपी गिरफ्तार
घटना के संबंध में पुलिस अधीक्षक महोदया अंकिता शर्मा (भापुसे), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया रमा पटेल, अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) मनीष कुंवर सक्ती के आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त कर, आरोपिया उषा गोंड़ पिता ऋषि गोंड़ उम्र 27 साल निवासी अर्जुनी थाना सक्ती जिला सक्ती (छग) को पूर्व मे गिरफतार रिमांड पर जेल दाखिल किया गया था फरार मुख्य आरोपी कमल सोनवानी की पतासाजी किया जा रहा था आरोपी कमल सोनवानी पिता गांधीराम सोनवानी उम्र 35 वर्ष सा. डोडकी थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ०ग०) का हिसरात में लेकर पूछताछ किया गया जो अपराध करना स्वीकर करने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
महेंद्र कुमार के साथ भरत सिंह चौहान की रिपोर्ट