तिल्दा नेवरा। CG NEWS : समीपस्थ क्षेत्र के ग्राम पंचायत टंडवा के अंतर्गत बैकुंठ मे संचालित शासकीय शराब दुकान को हटाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने के लिए एकजूट हुए टंडवा पंचायत के लोग। इस संबंध में पंचायत के द्वारा प्रस्ताव पारित कर हस्ताक्षर के साथ सभी जनप्रतिनिधियों की सहमति हो गयी है। इस संबंध में पहले भी कांग्रेस की भूपेश बघेल सरकार के समय भी मांग रखी जा चुकी है। इसी बीच कोरोना होने के कारण नही अमल हो पाया। दरअसल बैकुंठ शराब दुकान के पास एक ही आवागमन का रास्ता है। जो कि बैकुंठ रेल्वे स्टेशन, स्कूल, स्वस्थ्य केंद्र व औद्योगिक क्षेत्र के पहुंचने का मुख्य मार्ग है। जो कि यहां शराब दुकान होने के कारण आवागमन बाधीत हो जाता है। यहां नशे में धुत लोग के द्वारा आये दिन अश्लील गाली गलौज व मारपीट की नौबत बनी रहती है। जिससे महिलाओं व लडकीयो को इस रास्ते से गुजरने मे भय का वातावरण बना रहता है। जिससे महिला, स्कूली बच्चों को गुजरने मे झीझक महसूस होती है। इन कारणों के मद्देनजर बैकुंठ शराब दुकान को स्थानांतरित करना निहायत ही जरूरी है।