बिलासपुर | CG: न्यायधानी में सोमवार को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच नई वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होनी है. इसे लेकर रेल प्रबंधन के द्वारा तैयारियां अंतिम रूप दिया जा रहा है. जिसके तहत रविवार को वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल रन पूरा किया गया। ट्रायल रन के दौरान दुर्ग – विशाखपट्टणम वंदे भारत एक्सप्रेस को देखने ट्रैक किनारे लोग भी मौजूद रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में वंदे भारत ट्रेन किया दूसरी सौगात होगी इससे पहले बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन चलाई गई थी इसके बाद अब दुर्ग से विशाखापट्टनम तक यह ट्रेन चलाई जा रही है। वर्तमान में हमारे देश के अलग – अलग स्टेशनों के मध्य से 55 वंदे भारत ट्रेनें, जो कि दोनों तरफ से 110 ट्रेनें चलाई जा रही है. ।
रविवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झारखंड से 6 वंदे भारत ट्रेनों को रवाना किया है जबकि सोमवार को भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 7 वंदे भारत ट्रेनों का शुभारंभ किया जाएगा, जिनमें भुज-अहमदाबाद, नागपुर-सिकंदराबाद, कोल्हापुर-पुणे, आगरा कैंट-वाराणसी, रायपुर (दुर्ग)- विशाखपट्टणम, पुणे-हुब्बली तथा वाराणसी-प्रयागराज वंदेभारत शामिल हे।
जाहिर तौर पर लगातार वंदे भारत ट्रेनों की बढ़ती संख्या और कम समय में अपने निर्धारित स्थान तक पहुंचने में यात्रियों को सुविधा देने की रेल प्रशासन की कोशिश है जिस दिशा में प्रयास चल रहा है भले ही यह ट्रेन दुर्ग से विशाखापट्टनम के बीच संचालित होगी लेकिन ट्रेन का सोमवार को औपचारिक उद्घाटन रायपुर स्टेशन में होगा जहां छत्तीसगढ़ के राज्यपाल मुख्यमंत्री मंत्री सहित भाजपा और कांग्रेस के नेता मौजूद रहेंगे।