Lifestyle : एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी हीरो वायर्ड ने हाल ही में एक रिपोर्ट जारी की है। जिसमे यह कहा गया हैं कि भारत में 70% महिलाओं के लिए वर्क-लाइफ बैलेंस उनकी प्रोफेशनल ग्रोथ की राह में बड़ी चुनौती है। 2 लाख महिलाओं के सर्वे से मिली जानकारी के आधार पर इस रिपोर्ट में बताया है कि वर्क-लाइफ को बैलेंस करने में महिलाओं को किन चुनौतियां का सामना करना पड़ता है। एक वर्किंग वुमन, जो घर और ऑफिस दोनों के कामों को मैनेज कर रही है, उसके लिए हर दिन नई चुनौती होती है।
कैसे करे पर्सनल और प्रोफेसनल लाइफ मैनेज
– घर की जिम्मेदारी दुसरो के साथ बाटे
– पति, सास – ससुर, बच्चों सब की घर के कामों में साझेदारी होनी चाहिए
– महिलाओं को यह समझना जरुरी है उन्हें भी आराम की जरुरत है
– काम के बीच सेहद का ध्यान रखे
– घर पर ऑफिस का काम न लेकर आये