रायपुर। RAIPUR NEWS : स्वास्थ को सुरक्षित रखने के लिए आए दिन इंसान परेशान रहता है आज देश प्रदेश में गंभीर बिमारिया भी जन्म ले रही है और वहीं इन सभी बिमारियों से लड़ने के लिए नए नए हाईटेक हॉस्पिटल का निर्माण राज्य सरकार या सामाजिक संस्था द्वारा किया जाता है, वहीं रायपुर के जोरा में बीसीआर बालाजी हॉस्पिटल का आज शुभारंग किया गया। जो कि एक हाईटेक हॉस्पिटल की गिनती में शामिल है, इस हॉस्पिटल में अनेकों प्रकार के आधुनिक उपकरणों और विदेशी तकनीक से ट्रीटमेंट किए जाएंगे। वहीं अस्पताल के शुभारंभ के अवसर के अवसर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा भी शामिल हुए। श्री होरा ने अस्पताल प्रबंधकों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।
वहीं इस अस्पताल के शुभारंभ के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल और रायपुर विधायक मोतीलाल साहू पहुंचे। जिन्होंने इस अस्पताल का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए देश प्रदेश से बड़ी-बड़ी हस्तियां शामिल हुई इस आयोजन में ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरु चरण होरा भी पहुंचे। कार्यक्रम के पश्चात डॉ रमन सिंह ने कहा कि ऐसा सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल का प्रदेश में होना चिकित्सा के क्षेत्र में मील का पत्थर है, और यह अत्यंत हर्ष का विषय है कि 200 बिस्तर वाला हॉस्पिटल हमारे रायपुर के मुख्य हाइवे के सामने हैं, अगर भविष्य में कुछ ऐसी दुर्घटना हाईवे पर होती है तो यहां पर उपचार से मरीज की जान भी बचाई जा सकती है, मैं अस्पताल प्रबंधन सहित यहां आए लोगों को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।