रायपुर। RAIPUR NEWS : 14 सितंबर 24 को शासकीय दूधाधारी बजरंग महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के हिंदी विभाग द्वारा हिंदी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हिंदी की दशा और दिशा पर आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शासकीय नवीन महाविद्यालय भाठागांव के प्राचार्य डॉ. राजेश दुबे ने कहा कि हिंदी ने स्वतंत्रता आंदोलन की भाषा बनकर भारत को एक जुट किया था। आगे उन्होंने कहा हिंदी के प्रति हमे सजग होने की आवश्यकता है। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. किरण गजपाल ने कहा हिंदी पर हमे गर्व करना चाहिये एवं हिंदी को बढ़ावा देने के साथ ही शुद्ध रूप से पढ़ने -लिखने की आवश्यकता है ।समाजशास्त्र विभाग की प्राध्यापक डॉ. मनीषा महापात्र ने हिंदी के महत्व को प्रतिपादित करते हुए कहा कि हिंदी का साहित्य समृद्ध है हिंदी ने भारतीय साहित्य को पुष्ट किया है। इस कार्यक्रम में हिंदी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. सविता मिश्रा ने कहा कि हिंदी की वैश्विक रूप से समृद्धि हुई है तथा आज विभिन्न क्षत्रों में हिंदी का प्रयोग हो रहा है।
कार्यक्रम में छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा हिंदी के महत्व को समझाया । महाविद्यालय की वरिष्ठ प्राध्यापक डॉक्टर शंपा चौबे ने छात्राओं का उत्साहवर्धन किया।,नुक्कड़ नाटक में अदिति प्रधान, भूमिका बारीक, गीतांजलि वर्मा, भारती साहू ,आकांक्षा साहू प्रमुख भूमिका में रही। पद्मश्री शर्मा ,पूजा राजपूत ,पूनम नायक, रिया जमीदार, यामिनी पांडे, आदित्य शुक्ला, कविता, आशा झा और काजल राय ने हिंदी के महत्व और उपयोग पर वक्तव्य दिए और कविता का पाठ किया।
कार्यक्रम का सफल संचालन सहायक प्राध्यापक डॉक्टर कल्पना मिश्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर मंजू देवी कोचे ने किया । हिंदी विभाग से डॉक्टर किरण शर्मा और डॉक्टर दुरपत मिरी उपस्थित थे। बड़ी संख्या में स्नातक और स्नातकोत्तर की छात्राएं कार्यक्रम में उपस्थित रही।