रायपुर। RAIPUR : ओड़िया समाज का महापर्व नुआखाई के अवसर पर आज रायपुर पश्चिम परिक्षेत्र के आजाद नगर में धूमधाम से नुआखाई मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज जनों के द्वारा एक दूसरे को गले लगाकर, बड़े बुजुर्गों का चरण छूकर नुआखाई जुहार भेंट किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक और युवा नेता आशीष तांडी का समाज जनों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। समाजजनों ने एक स्वर में सामाजिक भाईचारा एकता को बनाए रखने का संकल्प लिया।
इस दौरान कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नुआखाई जुहार भेंट कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अधिवक्ता सामाजिक नेता अधिवक्ता भगवानू नायक ने कहा गोंड़ और गोहुर हम सभी भाई-भाई है, नुआखाई हम सब भाईयों को एक मंच में लाकर एक साथ एकत्रित करते हुए सामाजिक एकता का संदेश देता है, जब प्रकृति हमें संगठित करना चाहता है तब हम पीछे क्यों रहे, जो समाज संगठित होता है वही समाज आगे बढ़ता है वही समाज इतिहास बदलता है।
इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष युवा नेता आशीष तांडी ने कहा इतिहास गवाह है किसी भी समाज के विकास में सबसे बड़ी भूमिका हमेशा युवाओं की होती है, युवा वर्ग जागे और अपने समाज के अधिकारों के लिए संघर्ष करे तभी समाज का तस्वीर की बदलेगी, तब जाकर के हमारा समाज अन्य समाजों की समतुल्य खड़ा होकर सम्मानजनक स्थिति में आएगा।
उत्कल यादव समाज के नेता पुरुषोत्तम यादव ने कहा आज हमें गर्व है कि नुआखाई के अवसर पर हमारे समाज के नेता आदरणीय भगवानू नायक जी समाज के लिए हमेशा आगे रहते है, समाज को आगे बढ़ाने में हमेशा अपनी भूमिका निभाते हैं।
आज के नुआखाई जुहार भेंट कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भगवानू नायक, कार्यक्रम अध्यक्ष आशीष तांडी, पुरुषोत्तम यादव, विश्वास प्रधान, भोला यादव , रघुनाथ यादव, लालू यादव, श्रीनाथ यादव, सदा यादव, राय सिंह बाग, मालूबाटी,नागेश बाटी, रामदास हरपाल , मोटूमल नायक, गुरुशो बाई बसंती यादव,,ऊर्जा यादव, भगवानों यादव, प्रियंका यादव , भूमिसूता यादव, किशन यादव, भरत यादव, राहुल बाघ सहित बड़ी संख्या में उत्कल सामाजिक बंधु उपस्थित थे।