राजनांदगांव। Eid Miladunnabi 2024 : अमन, शांति, भाईचारा और मोहब्बत का पैगाम देने वाले इस्लाम धर्म के पैगंबर हजरत मोहम्मद की अहमद के दिन को मुस्लिम समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाया गया। हुजूरेपाक की यौमे विलादत के मौके पर समाज के लोगों ने शहर में जुलूस निकाला और आका के मिलाद का जश्न मनाया।
इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार 12 रबी-उल-अव्वल को पैगंबर हजरत मोहम्मद की पैदाइश मक्का शरीफ में हुई थी। समाज के लोग इस दिन को ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते है। ईद मिलादुन्नबी के मौके पर आज शहर के जूनीहटरी क्षेत्र से ज़ुलूसे मुहम्मदी निकाला गया। जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर जूनीहटरी पहुंच कर संपन्न हुई। इस अवसर पर समाज के लोगों ने ध्वनि प्रदूषण को लेकर दिए गए निर्देश का खास ख्याल रखा और डीजे के बिना ही शहर में नाते पाक पढ़ते हुए अजीमुश्शान जुलूस निकाला।
इस दौरान शहर के कई जगहों पर समाजसेवियों, राजनीतिक दल के लोगों के द्वारा जुलूस का स्वागत किया गया। शहर के आजाद चौक में कांग्रेस अध्यक्ष कुलबीर सिंह छाबड़ा ने जुलूस का स्वागत करते हुए समाज के लोगों को बधाई शुभकामनाएं दी।
जुलूस को लेकर जामा मस्जिद के ईमाम मोहम्मद कासिम रजा बरकाती ने कहा कि आज के दिन हमारे आका ताजदार-ए-मदीना इस दुनियां में तशरीफ लाए थे। अल्लाह ने अपने प्यारे हबीब को इस कायनात में रहमत बनाकर भेजा था। उनके आमद के इस दिन की खुशी को मनाने के लिए समाज के सभी लोग एकत्रित हुए हैं और शहर में जुलूसे मुहम्मदी निकाला गया है।
ईद मिलादुन्नबी के मौके पर निकली जुलूस के दौरान मुस्लिम भाइयों ने हिंदुस्तान की तरक्की, सामाजिक एकता, भाईचारा, आपसी सौहार्द और अमन चैन की दुआ मांगी।