ग्रैंड न्यूज़ डेस्क। Ganesh Visarjan 2024 Muhurat: 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी शुरू हुआ, वहीँ अब 17 सितंबर को अनंत चतुर्दशी पर बप्पा की विदाई होगी, गणेश विसर्जन किया जाएगा. गणेश जी को विघ्नहर्ता कहा जाता है. इनकी कृपा से जीवन में सुख समृद्धि और करियर में अच्छी तरक्की मिलती है.
अगर आपने भी घर में गणपति जी की स्थापना की है तो अनंत चतुर्थी पर विधि अनुसार और शुभ मुहूर्त में बप्पा को विदा करें.
अनंत चतुर्दशी पर गणेश विसर्जन के 4 शुभ मुहूर्त
- प्रातः मुहूर्त (चर, लाभ, अमृत) – सुबह 09:11 – दोपहर 01:47
- अपराह्न मुहूर्त (शुभ) – दोपहर 03:19 – शाम 04:51
- सायाह्न मुहूर्त (लाभ) – रात 07:51 – रात 09:19
- रात्रि मुहूर्त (शुभ, अमृत, चर) – रात 10:47 – सुबह 03:12, सितम्बर 18
घर में गणेश विसर्जन कैसे करें
गणपति जी की विदाई आदरपूर्वक, विनम्र भाव से पूजा के दौरान जाने-अनजाने में हुई गलती की माफी मांगे और फिर उनसे सुख-समृद्धि की कामना करें. बप्पा की विदाई नदी, झील, तालाब में विसर्जित करने की जगह घर पर ही विसर्जन कर सकते हैं.
- गणेश विसर्जन वाले दिन बप्पा की विधिवत पूजा करें, कुमकुम हल्दी, मेहंदी, मोदक, पुष्प आदि चढ़ाएं. आरती करें.
- गणपति के साइज को ध्यान में रखते हुए एक बाल्टी या टब लें. इसे अच्छे से साफ कर लें.
- बाल्टी में इतना पानी डालें कि गणपति विसर्जित हो जाएं.
- बप्पा की मूर्ति पूरी तरह से पानी में घुल जाने के बाद इस पानी को गमले में डाल दें. बप्पा की मूर्ति की मिट्टी में पौधे का बीज लगा सकते हैं.
- जब गणपति को विसर्जन के लिए ले जाएं, तब उन सारी चीजों को पोटली में बांध दें और गणेश जी के साथ ही विसर्जित कर दें.
- ध्यान गणेश जी की मूर्ति हो या प्रतिमा, इन्हें पानी में धीरे-धीरे विसर्जित करें. एकदम से छोड़ें या पटकें नहीं.