गरियाबंद में मंगवालर को बड़े हर्षोल्लास के साथ गणपति बप्पा को विदाई दी गई। भक्त बप्पा की विदाई रंग और गुलाल के बीच नाचते-गाते श्रद्धालुओं का जोश देखते ही बन रहा था।भक्त ढोल नगाड़े पर जमकर थिरकते रहे। इस दौरान प्रशासन द्वारा तय किए गए रूट से ही गणेश प्रतिमाओं की शोभायात्रा निकाली गई और उन्हें गरियाबंद नगर के ऐतिहासिक छिंद तालाब में विसर्जित किया गया। इस दौरान पुलिस की सुरक्षा कड़ी रही। जिससे विसर्जन के दौरान किसी प्रकार की घटना न हो सके।विसर्जन को लेकर व्यापक प्रबंध किया गया था बाक़यादा लाइफगार्ड तैनात किए गए थे
नगर में अलग-अलग इलाकों में दर्जन से अधिक गणपति प्रतिमाओं के पंडाल स्थापित किए गए थे,वही काल हवन के पश्च्यात कई पंडालों में श्रद्धालुओ के लिए भंडारा का कार्यक्रम भी रखा गया था मंगलवार को सुबह 11 बजे से गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन करते श्रद्धालु पूरे नगर के अलग अलग चौराहे से होते हुए छिंद तालाब और नदी जाते हुए नज़र आए
सिन्हा परिवार ने गणपति स्थपाना के पूर्ण किए 52वा वर्ष
गणेश चतुर्थी पर सिन्हा परिवार की बुजुर्ग महिला धरमीन बाई सिन्हा बुद्धि देवी सिन्हा लक्ष्मी सिन्हा रेणुका सिन्हा भारती सिन्हा मोनिका सिन्हा एवं लीना वंदना ने अपने निवास पर विराजमान गणपति जीं की आरती कर गणपति बप्पा को विशेष मंत्रों के साथ उनके द्वारा विदाई दी गई। पुराना मंगल बजार स्थित सिन्हा निवास में सिन्हा परिवार द्वारा गणपति स्थापना का यह 52वाँ वर्ष पूरा किया गया, 52वर्ष पहले उनके बुजुर्गों ने जो परंपरा शुरू हुई थी उस परंपरा को आज भी सिन्हा परिवार द्वारा निभाया जा रहा है परिवार के बुज़र्गो से ले कर बच्चे पूरे 11 दिन गणपति स्थापना को त्योहार की तरह मनाते है पूरे घर को दूधिया एव रनिंग लाइट से सजाते है प्रतिदिन मोदक का प्रसाद वितरण किया जाता है बड़े धूमधाम से परिवार सहित आसपस के लोग गणपति जी की आरती करते है
विसर्जन के लिए जयकारों के साथ पुराना मंगल बाज़ार से मेंन रोड से तिरंगा चौक होते हुए श्रद्धालु अपने आराध्य को लेकर छिन्द तलाब के घाट पर पहुँचे, तो उनके साथ सेल्फ़ी लेने का दौर शुरू हो गया। अगले बरस जल्दी आने की कामना के साथ विघ्नहर्ता की मूर्ति को विसर्जित किया। शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते हुए छिन्द तलाब के तट पहुंचे।शोभायात्रा के दौरान श्रद्धालु गणपति बप्पा मोरया के जयघोष करते हुए खूब आनंदित हो रहे थे।
चाक चौबंद रही पुलिस की व्यवस्था सड़क से लेकर तलाब तक सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव
चाक चौबंद रही पुलिस की व्यवस्था सड़क से लेकर तलाब तक सुरक्षा का जायज़ा लेते रहे थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव
गरियाबंद के नए थाना प्रभारी ओम प्रकाश यादव ने आज कमान सँभाल रखी था उन्होंने बतलाया यह सप्ताह एक साथ दो फेस्टिवल हो जाने से भीड़ ज़्यादा है एक ओर जहाँ कल ईद मिलादुनवी का जुलूस निकला वही दूसरी और गणेश विसर्जन का कार्यक्रम जारी है सभी धर्म के लोग कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले रहे है और शांति सद्भाव भाईचारे के साथ सभी कार्यक्रम किए जा रहे है किसी भी प्रकार की कोई दिक़्क़त आने पर हमारी टीम से आप सीधे संपर्क कर सकते है हमारी टीम पूरे गरियाबंद में लगी हुई है चौक चौराहो सहित मेन रोड तिरंगा चौक मस्जिद पारा और छिंद तलाब के पास तैनात है ,ये रहे उपस्थित Asi जैन सिंग दीवान थानपति कुंदन जगने डिगेश्वर साहू, रविशंकर सोनवानी प्रधान. बोसेंद्र सिंदाम,. धर्मेंद्र कुमार पटेल
महिला सैनिक , रामहिन ,होमा दीवान,पूर्णिमा निशाद,रेणुका
नपा अध्यक्ष मेमन पूरी टीम को ऑपरेट करते नज़र आए श्रद्धालुओ को कहीं कोई दिक्कत ना हो
नगर पालिका की पूरी टीम आज सुबह से ही छिन्द तलाब में गणपति विसर्जन करने में लोगों की सहयाता करते नज़र आए ,नपा अध्यक्ष गफ्फू मेमन ने बतलाया पालिका की टीम के द्वारा तलाब में सभी मूर्तियों को विसर्जित करने के लिए पूरी टीम लगी हुई है अभी तक हमारे द्वारा 12 मूर्तियो का विसर्जन किया जा चुका है और भी मूर्तियाँ आना अभी बाक़ी है साथ ही हमारे द्वारा सफ़ाई को ले कर विशेष ध्यान दिया जा रहा है पूजा एवं हवन में उपयोग किए गए समग्री को तलाब में ना अर्पण कर नदी में अर्पित किया जाएगा जिससे तलाब में अन्य दिनो की तरह आम लोगों के उपयोग में काम आ सके पालिका टीम के ये रहे उपस्थित रहे अश्वनी वर्मा भूपेन्द्र कश्यप एवं अन्य कर्मचरी उपस्थित रहे