सुकमा | CG: जिले के प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने इतकल ग्राम में हुई जघन्य हत्या की घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने इस प्रकार की घटनाओं को समाज में अक्षम्य बताया और मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि स्व. मौसम बुच्चा के दोनों बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी सरकार उठाएगी। उन्होंने बताया कि इन बच्चों की शैक्षणिक व्यवस्था और पालन-पोषण पूरी तरह से सरकार द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा।
गौरतलब है कि सुकमा जिले के कोंटा थाना क्षेत्र के इतकल गाँव में जादू टोना के शक में एक ही परिवार के 5 सदस्यों की लाठी-डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक एक महिला सहित 17 लोगों को गिरफ्तार किया है।