Hockey Asian Champions Trophy 2024 : एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबले में भारतीय हॉकी टीम ने चीन को 1-0 से हराकर खिताब जीत लिया है. इस जीत के साथ ही भारत पांचवीं बार चैम्पियन्स ट्रॉफी का ख़िताब अपने नाम कर लिया है.
इन्हें भी पढ़ें : PM Modi’s birthday : हार्दिक, सूर्या और शमी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजा ये खास संदेश
इस मैच की शुरुआत में दोनों टीमों की तरफ से कोई भी गोल नहीं कर पाया था. फिर मैच खत्म होने के कुछ मिनट पहले ही भारत के लिए जुगराज सिंह ने गोल किया। इसी गोल की वजह से भारतीय हॉकी टीम खिताब जीतने में सफल रही.
मैच की शुरुआत में चीन ने आक्रामक रवैया अपनाते हुए भारतीय डिफेंस को बैकफुट पर ला दिया था. पहले ही क्वार्टर में भारत को 2 पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन दोनों बार चीनी गोलची ने अपने गोल पोस्ट को सुरक्षित रखा. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भी दोनों टीमों ने गोल दागने का भरपूर प्रयास किया. मगर मैच का एकमात्र गोल 51वें मिनट में आया, जहां भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने जुगराज को पास किया और उन्होंने गेंद को गोल पोस्ट में धकेल कर शानदार गोल किया.
इस जीत के साथ भारत ने गोल्ड, चीन ने सिल्वर मेडल जीत लिया है. वहीं पाकिस्तान ने तीसरे स्थान के लिए हुए मैच में दक्षिण कोरिया को 5-2 से हराया था. अंतिम क्षणों में चीन के खिलाड़ियों ने काफी देर तक गेंद की पोजेशन अपने पास रखी, लेकिन भारत का डिफेंस भी शानदार रहा. इससे पहले टूर्नामेंट में ग्रुप स्टेज के दौरान भी भारत और चीन आमने-सामने आए थे, जहां टीम इंडिया ने 3-0 से आसान जीत दर्ज की थी.