रायपुर।छत्तीशगढ़ टेनिस एसोसिएशन संघ के महासचिव एवं ग्रैंड ग्रुप के चेयरमेन गुरुचरण सिंह होरा, ने विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। विश्वकर्मा पूजा पर राज्य के सभी श्रमवीरों को हार्दिक बधाई देते हुए श्री होरा ने कहा है कि भगवान विश्वकर्मा निर्माण और सृजन के देवता हैं।और उन्हें प्राचीन काल का सिविल इंजीनियर भी माना जाता है। उनकी जयंती समाज में निर्माण, तकनीक और सृजन की महत्ता को उजागर करती है।
श्री होरा ने कहा कि विश्वकर्मा जयन्ती के अवसर पर हम सभी को यह संकल्प लेना होगा कि शिल्प, कला, विज्ञान और तकनीक के अधिष्ठाता विश्वकर्मा द्वारा दिखाए गए जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर देश एवं छत्तीसगढ़ की उन्नति में योगदान देने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रदेश की तरक्की तभी संभव है, जब उस प्रदेश के लोग जनकल्याण के मार्ग को अपनाकर विकास में अहम भूमिका निभाएंगे।
विशेष रूप से शिल्पकारों, तकनीशियनों और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में कार्यरत सभी लोगों को शुभकामनाएं दी, जिन्होंने देश और समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।