सतीश साहू,जगदलपुर।सृष्टि के रचयिता भगवान विश्वकर्मा के जयंती समारोह बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है।
read more: Jagdalpur News :विश्वकर्मा जयंती पर बस्तर पुलिस ने की शस्त्र पूजा
रेलवे सीनियर सेक्शन के कर्मचारी नेता विजय कुमार पाल ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर के रेलवे स्टेशन सीनियर सेक्शन में विगत 30 वर्षों से लगातार मनाया जाता चला आरहा है, हर साल की तरह इस वर्ष भी तीन दिनों तक मनाए जाने वाले विश्वकर्मा जयंती समारोह का आज प्रथम दिन विधि विधान पूर्वक पूजा पाठ कर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का स्थापना किया गया, इसके पश्चात महा आरती के उपरान्त महा भंडारा का आयोजन किया गया, जिसमें नगर के हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्त शामिल हो कर भगवान विश्वकर्मा पूजा का प्रसाद ग्रहण किया। पूजा पाठ का यह कार्यक्रम लगातार तीन दिनों तक चलेगा, इसके पश्चात आगामी गुरुवार को भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति का विसर्जन इंद्रावती नदी में पूरे विधि विधान से किया जाएगा।