सतीश साहू,जगदलपुर। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व विधायक जगदलपुर किरण सिंह देव के जन्मदिन के अवसर पर सर्व हिन्दू समाज एवं बस्तर धाकड़ क्षत्रिय समाज बस्तर द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन सेवा ही संकल्प है का अनुसरण करते हुए निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन साथ ही भव्य रूप से जन्मदिन मनाया गया। जन्मदिन के उत्सव में भारतीय संस्कृति व सेवा की भव्यता का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।
तदुपरांत मेगा निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का उदघाटन स्थानीय विधायक किरण सिंह देव व आयुष्मान हॉस्पिटल विशाखापत्तनम के डॉ जी. शिवराम जी न्यूरोलॉजिस्ट के द्वारा किया गया। जहाँ आयुष्मान हॉस्पिटल विशाखापट्टनम से आए डॉ एस नागेश, डॉ एस साई भारत, डॉ के ज्योतिर्मय, डॉ के. संतोष कल्याण सहित बड़ी संख्या में विभिन्न समाज संस्था के लोगों के उपस्थिति में किया गया। जहाँ दो दिनों में 500 से अधिक लोगों ने निःशुल्क मेगा चिकित्सा शिविर में लाभान्वित हुए। मंच पर किरण देव को जन्मदिन की बधाई देने लगभग 62 समाज, संस्था, विभिन्न संगठन के लोगों का तांता लगा रहा। इस अवसर पर मानस गान के साथ ही लड्डू एवं फलों से तौलकर उत्साह और हर्षोल्लास के साथ विभिन्न समाज सदस्य बड़ी संख्या में जन्मदिन के उत्सव को मनाया।
ये रहे उपस्थित
आज शनिवार को शिवर का समापन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि कुमार जयदेव, विशिष्ट अतिथि सीएमएचओ डॉ. संजय बसाक, डॉ अनुरूप साहु, कुमार विजित सिंह देव के करकमलों से विशाखापट्टनम से मेगा हेल्थ कैम्प में पधारे सभी डाक्टरों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया, इस अवसर पर सभी समाज प्रमुख, गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सर्व हिदू समाज से एल. ईश्वर राव ने कार्यक्रम आयोजन की जानकारी दी, क्षत्रिय धाकड़ राजपूत समाज के योगेश ठाकुर ने कार्यक्रम का संचालन किया । नरेंद्र पाणिग्राही ने निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर के सफल करने प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग के लिए सभी का आभार माना। इस पूरे कार्यक्रम के दौरान कुमार विजित सिंह देव, शशिभूषण रथ, रजनीश पाणिग्राही, विवेक जैन, रविन्द्र पट्टजोशी, सहित शहर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।