जम्मू-कश्मीर में आज पहले चरण का मतदान हो रहा है। ऐसे में कश्मीर संभाग (Jammu Kashmir Election Photos) की 16 सीटों पर भी वोटिंग जारी है। जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद हो रहे चुनाव (Jammu Kashmir Chunav Photos) में मतदाताओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण में बुधवार दोपहर तीन बजे तक 50 प्रतिशत से अधिक मतदान हुआ। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे मतदान प्रारंभ हुआ.अधिकारियों के अनुसार दोपहर तीन बजे तक कुल 50.65 प्रतिशत मतदान हुआ.उन्होंने बताया कि इस केंद्रशासित प्रदेश के 24 विधानसभा क्षेत्रों में से सबसे अधिक मतदान प्रतिशत इंदरवाल में 72.20 प्रतिशत दर्ज किया गया. इसके बाद पद्देर -नागसेनी में 43.66 प्रतिशत और किश्तवाड़ में 67.58 प्रतिशत मतदान हुआ.
दोपहर 1 बजे तक हुई 41.2% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में सुबह 7 बजे से शुरू हुई पहले चरण की वोटिंग प्रकिया को आधा दिन हो गया है और 1 बजे तक का वोटिंग प्रतिशत भी सामने आ गया है. अभी तक जम्मू-कश्मीर में कुल 41.2% वोटिंग हो गई है. अनंतनाग में 37.90%, डोडा में 50.81%, किश्तवाड़ में 56.86%, कुलगाम में 39.91%, पुल्वामा में 29.84%, रामबन में 49.68% और शोपियां में 38.72% वोटिंग हुई है.
11 बजे तक हुई 26.7% वोटिंग
जम्मू-कश्मीर में सुबह 11 बजे तक 26.7 प्रतिशत वोटिंग हुई है. शोपिंया और कुलगाम में 26% वोटिंग हुई है. वहीं पुलवामा में 20.4% और अनंतनाग में 25.6% वोटिंग हुई है.