लेबनान की राजधानी बेरूत में पेजर धमाकों के एक दिन बाद फिर से धमाके हुए हैं. अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, ये धमाके वॉकी-टॉकी और कुछ पुराने पेजरों में हुए हैं.
इन पेजरों को हिज़्बुल्लाह के लड़ाके इस्तेमाल करते थे. लेबनान के स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि वॉकी-टॉकी में हुए ताज़ा धमाकों में कम से कम नौ लोगों की मौत हुई है और 300 से अधिक लोग घायल हैं.लेबनानी रेड क्रॉस का कहना है कि ‘अलग-अलग इलाक़ों में हुए कई धमाकों’ के बाद उसकी टीमें देश के दक्षिण और पूर्व में ग्राउंड पर हैं.