CG NEWS : गरियाबंद। 24वी राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन 19 सितंबर से 22 सितंबर 2024 को रायगढ़ जिला मे संपन्न होना है। उक्त प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य को पांच जोन में बाटा गया है। जिसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, बस्तर एवं सरगुजा शामिल है। वॉलीबाल बालक एवम बालिका वर्ग में 19 वर्ष के आयु समूह में गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर गरियाबंद से 5 खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर प्रतियोगिता रायगढ़ के लिए हुआ है, जिनमे दिलेश ठाकुर, हर्षित वर्मा, डॉली साहू, पारुल पांडे, रंभा रामटेके सम्मिलित है। 19 वर्ष राज्य स्तरीय के लिए चयनित बालक बालिका डॉली साहू, दिनेश ठाकुर, हर्षित वर्मा, पारुल पांडे, संध्या रामटेक है।
अनुशासन एवम कड़ी प्रशिक्षण के नाम से नगर में मशहूर गांधी मैदान वॉलीबॉल ट्रेनिंग सेंटर जो पूर्णतः निशुल्क है, जो स्थानीय जन प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिकगण, खेल प्रेमी के सहयोग से संचालित है। जिसके चलते नगर से हर वर्ष राज्य एवम राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल के खिलाड़ी नगर का नाम रोशन कर रहे हैं।
ट्रेनिंग सेंटर के मुख्य प्रशिक्षक अंतराष्ट्रीय वॉलीबॉल खिलाड़ी एवं नगर खेल द्रोणाचार्य से सम्मानित संजीव साहू, सूरज राव महाडिक के कड़े अनुशासन और खेल एवं खिलाड़ियों के प्रति लगातार नए प्रयास और रोजना अभ्यास का ही परिणाम है कि इतने हीरे इस गरियाबंद की मिट्टी से निकल रहे हैं। खिलाड़ियों की इस सफलता से नगर में हर्ष व्याप्त है एवं सीनियर खिलाड़ियो ने परिजनों जनप्रतिनिधियों ने शुभकामनाएं दी।