पाण्डुका /लगभग कई महीनो से ग्राम पंचायत पोंड में अवैध रूप से चल रहे रेत चोरी के मामलों में अंतत आज गुरुवार को दोपहर नायब तहसीलदार छूरा ने कार्रवाई करते हुए दो हाईवा और एक जैसी जेसीबी मशीन को मौके से पकड़ कर थाना पांडुका में सुपुर्द किया है .
read more : CG VIDEO : विरोध प्रदर्शन के दौरान बाल बाल बचे नेता जी, कुर्ते में लगी आग, मची भगदड़, देखें वीडियो
बता दे की ग्राम पंचायत पोंड में रेत चोरी के खेल में गांव के कुछ के लोग कई महीनो से यह चोरी का खेल खेल रहे थे। जिसकी जानकारी सबको थी तो वही गांव के एक जन प्रतिनिधि जेसीबी मशीन छुड़ाने भी पहुंच गया था जो आवास निर्माण में रेत खपाने को लेकर चमचागिरी करने पहुंचे थे बता दे की यह रेत चोरी का खेल ग्राम कुगदा से लगे पैरी नदी से ट्रैक्टरों से दिन भर ढुलाई करवा कर पोंड ग्राम के अंतिम छोर में सरकारी जमीन में डंप करते थे ।और रात के अंधेरे में लगभग 15 से 20 ट्रिप रोज हाईवा गाड़ी से निकलवाते थे।यह खेला कई महीनो से चल रहा था।इस चोरी के खेल में गांव के कुछ प्रतिष्ठित परिवार के लोगो का दखलअंदाजी होने की वजह से गांव के भोले भाले लोग आवाज नहीं उठा पा रहे थे पर यह प्रतिष्ठित परिवार के लोग रेत चोरी का खेल से संपन्न होते जा रहे हैं राजनीतिक पकड़ रखने वाले कुछ लोग बड़े पार्टियों से अपने अपने यह खेल कई महीना से कर रहे हैं आखिरकार छूरा नायब तहसीलदार ने कार्रवाई करते हुए आज रंगे हाथों पकड़ा है।
दो हाईवा और एक जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की गई
वही इस बारे में नायब तहसीलदार छुरा तारेन्द्र कुमार से पूछने पर बताया कि दो हाईवा और एक जेसीबी मशीन पर कार्रवाई की गई है हाईवा रायपुर के बताया जा रहे हैं और जेसीबी मशीन गांव के किसी व्यक्ति का है ।ड्राइवर से जेसीबी मशीन मालिक का नाम पूछने पर नाम नहीं बताया।