भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज आज यानी 19 सितंबर से होने जा रहा है। लंबे अंतराल के बाद भारतीय टीम टेस्ट मैच खेलने जा रही है।
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, आकाशदीप /मोहम्मद सिराज
बांग्लादेश- शादमन इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, ताइजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा
बांग्लादेश ने टॉस जीता
बांंग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान बताया कि वह तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ उतरे हैं। तीन तेज गेंदबाज- बुमराह, सिराज और आकाश दीप होंगे। वहीं, दो स्पिनर अश्विन और जडेजा होंगे। बांग्लादेश की टीम भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है।
कैसा रहेगा पिच का मिजाज?
ईएसपीएन क्रिकइंफो के मुताबिक यह मैच चेपॉक में लाल मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा. इस बात की पूरी उम्मीद है कि इस पिच पर गेंदबाजों को बढ़िया उछाल मिलेगा और गेंद कीपर तक आराम से एक अच्छी ऊंचाई पर जाएगी. हालांकि, चेन्नई में तेज गर्मी के कारण स्पिन समय बीतने के साथ-साथ अपनी भूमिका जरूर अदा करेगा. फिर भी ऐसा समझा जा रहा है कि तेज गेंदबाज पूरे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं. पिच और परिस्थितियों के मुताबिक तो यहां पर तेज गेंदबाजों को रिवर्स स्विंग भी मिल सकता है.