सतीश साहू,जगदलपुर-बस्तर परिवहन संघ एवं जय झाड़ेश्वर परिवहन समिति द्वारा संयुक्त रूप से वाहन भाड़े को लेकर कल प्रेस वार्ता ली गई थी, जिसमें उन्होंने माल भाड़े की समस्याएं और छोटे मझौले ट्राला ट्रक मालिकों की तकलीफों को मीडिया के समक्ष रखा था, परिवहन संघ के अध्यक्ष ने बताया नगरनार इस्पात संयंत्र में जब उत्पादन प्रारंभ हुआ तो हैदराबाद का भाड़ा 3100 रुपए एवं रायपुर का ₹1700 निर्धारित किया गया था.
read more: Jagdalpur News :रेलवे सीनियर सेक्शन में बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा तीन दिवसीय विश्वकर्मा जयंती समारोह
कुछ बाहरी एवं कुछ स्थानीय ट्रांसपोर्टरों द्वारा भाड़ा कम करके परिवहन किया जा रहा है , जिससे स्थानीय छोटे ट्रक ट्राला मालिकों की पेट में लात मारने का काम किया जा रहा है, बस्तर परिवहन संघ एवं जय झाड़ेश्वर वाहन समिति की मांग है कि सभी एक संघ के माध्यम से परिवहन करें, जिससे इस प्रकार की उपापोह प्रतिस्पर्धा की स्थिति निर्मित नहीं होगी ,और शांति और निष्पक्षता से परिवहन कार्य संचालित होगा,एक समान भाड़ा सभी को प्राप्त होगा, धरना प्रदर्शन कल शुक्रवार से आरंभ होगा इसे लेकर आज पुलिस अधीक्षककार्यालय में एस पी को ज्ञापन सौंपा गया!