रायपुर। RAIPUR NEWS : राजधानी रायपुर के डूमरतराई थोक सब्जी मंडी में नगर निगम की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल सब्जी मंडी बाजार लगने के दौरान अवैध पार्किंग और गंदगी को लेकर स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद निगम की टीम एक्शन मोड में नजर आ रही है।
इस मामले में पर कार्रवाई करते हुए निगम की टीम ने सड़क पर सब्जी बेच रहे व्यापारियों का सामान जब्त कर लिया है. वहीं कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और निगम अमले के बीच झूमाझटकी भी हो गई. इसके साथ ही अवैध स्थानों पर भी बुलडोजर चलाया है.
श्रीराम थोक सब्जी मंडी बाजार के कारण स्थानीय रहवासी परेशान हो गए हैं। जिसके चले उन्होंने 2 सितंबर को विरोध प्रदर्शन किया था. सब्जी मंडी के कारण कॉलोनी के रास्ते पर अवैध पार्किंग, अवैध कब्ज़ा और सड़क किनारे सड़ी गली सब्जियां फेकने से हो रही गंदगी से वर्धमान नगर में रहने वाले लोग परेशान है।