Vipin Reshammiya passes away: बॉलीवुड सिंगर हिमेश रेशमिया के पिता विपिन रेशमिया (Vipin Reshammiya) का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है. रिपोर्ट के मुताबिक उन्हें लंबे समय से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी. जहां उनको मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया. कल रात 8.30 बजे विपिन रेशमिया ने अंतिम सांस ली.
फिल्में प्रोड्यूस भी कर चुके हैं विपिन रेशमिया
विपिन रेशमिया अपने बेटे हिमेश रेशमिया की फिल्में द एक्सपोज (The Xpose) और तेरा सुरूर (Teraa Surroor) प्रोड्यूस कर चुके हैं. विपिन ने हिमेश को सुपरस्टार बनने के लिए सलमान खान के साथ हाथ मिलाया था. इसके बावजूद भी हिमेश रेशमिया एक्टिंग करियर में कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए.