भानुप्रतापपुर की मुख्य सड़क पर गड्ढे और धूल-मिट्टी लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गए हैं। गाड़ियों के चलने पर यहां दिनभर धूल उड़ती रहती है।
आरोप है कि इस रोड पर लंबे समय से सड़क का काम हो रहा है जिसे ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया है जिस वजह से यहां काफी घुल हो गई है और साथ ही कई गड्ढे भी हो गए हैं पहले तो बरसात का बहाना देकर ठेकेदार ने हाथ उठा दिए की बरसात में डामरीकरण नहीं हो सकता । अब तो काफी समय हो गया बरसात भी नहीं हो रही इसके बावजूद ठेकेदार सड़क नहीं बना रहे हैं न ही अधिकारी सड़क पर ध्यान दे रहे ।भानुप्रतापपुर के मुख्य मार्ग जहा से लोक निर्माण विभाग की दूरी 200 मीटर की ही होगी उस सड़क का हाल ऐसा है तो न जाने अंदरूनी इलाकों में ठेकेदार द्वारा जो सड़क बनाई जा रही उनका क्या हाल होगा ।आसपास में स्थित दुकानों का हाल भी धूल की वजह से बेहाल हो जाता है साथ ही अगर मुख्य सड़क पर गाड़ियां खड़ी रहती है तो आधे घंटे में गाड़ियों का हाल धूल की वजह से ऐसा हो जाता है जैसे सालों से भंगार में खड़ी हो ।