गरियाबंद – छत्तीसगढ़ के कवर्धा में की घटना के विरोध में प्रदेश कांग्रेस कमेटी कल यानी की 21 सितंबर को छत्तीसगढ़ बंद का आव्हान किया है। बंद को लेकर शहर कांग्रेस के अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने शुक्रवार शाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और पदाधिकारियों की बैठक ली। बैठक में नगर बंद को सफल बनाने उन्होंने सभी कांग्रेसी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह से ही सड़क में आने का अपील की। उन्होंने शांति पूर्ण तरीकें से लोगो से बंद के लिए समर्थन करने की समझाइश दी। कहा कि छत्तीसगढ़ बंद का व्यापक असर गरियाबंद शहर में भी दिखना चाहिए।
शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने कांग्रेसियों के साथ नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
इधर, शहर अध्यक्ष प्रेम सोनवानी ने चैंबर ऑफ़ कॉमर्स समेत सभी व्यवसायी संगठनों से मुलाक़ात कर नगर बंद को समर्थन देने की अपील की है। साथ ही सोशल मीडिया के जरिए उन्होंने गरियाबंद जिला मुख्यालय के सभी व्यापारियों से भी कल के बंद को समर्थन देने की मांग की।
इधर, शहर जनरल एवं किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कल बंद में समर्थन को लेकर कहा चेम्बर ऑफ़ कामर्स में बंद को समर्थन नहीं दिया इसके चलते हमने भी बंद को समर्थन नहीं देने का फ़ैसला किया है।
प्रदेश में भय का माहौल है- सोनवानी
प्रेम सोनवानी ने कहा राज्य में जब से भाजपा की सरकार बनी है, छत्तीसगढ़ का हर नागरिक असुरक्षित है, अब तो अपराधिक घटनायें असहनीय हो चुकी है। व्यापारी, महिला, विद्यार्थी, आम आदमी सभी बिगड़ती कानून व्यवस्था से परेशान है। लूट, डकैती, चाकूबाजी की घटना से प्रदेश सहम गया है। इन सब घटना के विरोध में कांग्रेस ने प्रदेश बंद का आव्हान किया है।