पिछोर। GRAND NEWS : मध्यप्रदेश के पिछोर में ट्यूशन नहीं लेने से नाराज सरकारी स्कूल के शिक्षक ने कक्षा 10वीं के छात्र में थप्पड़ मार दिया। परिजन इलाज कराने पहुंचे तो पता चला कि कान का पर्दा फट गया है। नाराज परिजनों ने गुरुवार को स्कूल का घेराव कर दिया। शिक्षक के खिलाफ एफआईआर की जिद पर अड़ गए। पुलिस कार्रवाई के आश्वासन पर परिजन माने। घटना पिछोर के शासकीय हासे स्कूल हिम्मतपुर की है।
जानकारी के मुताबिक हिम्मतपुर निवासी 10वीं कक्षा का छात्र अंशुल पाल (15) पुत्र अतर सिंह पाल बुधवार को हासे स्कूल पढ़ने गया था। स्कूल के शिक्षक राजेश शर्मा ने किसी बात से नाराज होकर छात्र अंशुल में थप्पड़ मार दिया। घर आने पर छात्र ने कान में दर्द होने के बारे में बताया। परिजन इलाज कराने झांसी लेकर पहुंचे। डॉक्टर ने जांच की तो पता चला कि कान का पर्दा फट गया है। डॉक्टर ने इलाज पर 50 हजार रु. खर्च होना बताया और कहा कि इसके बाद भी कान ठीक होने की गारंटी नही है। बच्चे का कान का पर्दा फटने से नाराज परिजन गुरुवार को हासे स्कूल हिम्मतपुर पहुंचे।