रायपुर। RAIPUR : सामाजिक कार्य और सेवा प्रदान करने में पूरे प्रदेश में अग्रणी रहने वाली एवं अपने कार्यों से पूरे देश में अपनी अलग पहचान बनाने वाली संस्था हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन इस माह प्रतिदिन रक्तदान शिविर कर रही है। इस महीने हर दिन 2 से 3 कैम्प किया जा रहा है। जिसमे रक्त संग्रहित एम्स हॉस्पिटल एवं मेकाहारा द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में रायगढ़ अंचल के द ट्री मेन एवं छत्तीसगढ़ के प्रस्तितिष्ठ समाजसेवी उद्योगपति सुनील रामदास अग्रवाल ने आयोजित मेगा ब्लड कैंप में हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन में प्रमुख सलाहकार के रूप में पद ग्रहण कर शपथ लिया। जिसमे मुख्य अतिथि यातायात DSP गुरजीत सिंह रहे संस्था के संरक्षक रमेश अग्रवाल सचिव उदित अग्रवाल महिला विंग अध्यक्ष बबिता अग्रवाल उपाध्यक्ष सुनीता पांडे, सह कोषाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव सहित अन्य मेंबर की गरिमामयी उपस्थिति रही ।
इसी कड़ी में SKA ग्रुप के साथ हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का 2 दिवसीय मेगा ब्लड डोनेशन कैंप संपन्न हुआ जिसमे 92 यूनिट ब्लड का हुआ डोनेशन जिसमे दृतीय दिन मुख्य अथिति के रूप में रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर सीएसपी करण यूके सामिल हुए।
एस के ए ग्रुप के चेयरमैन सुनील रामदास अग्रवाल ने कहा हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन का सेवा कार्य एक अलग ही उत्साह और लोगो के बीच संदेश देता है मानव सेवा माधव सेवा के संकल्प के साथ निस्वार्थ भाव से हम सब मिलकर हेल्पिंग हैंड्स द्वारा हम विश्व स्तर तक सेवाए पहुंचाने का प्रयास करेंगे।
वही यातायात DSP गुरजीत सिंह ने उद्बोधन में कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन की टीम को बहुत बहुत बधाई साथ में SKA ग्रुप को भी बहुत बहुत बधाई, हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा लगातार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है, ब्लड की जो कमी है उसको दूर करने और लोगो को रक्तदान करने हेतु प्रेरित करने में आप सभी सराहनीय कार्य कर रहे है, ब्लड की कमी इतनी ज्यादा है आज के दिन की लोग डोनेशन नही करना चाहते है, कई लोगो की ब्लड की कमी की वजह से जनहानि हो जाती है !! आप सभी द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है, आप सभी ऐसे आयोजन आगे भी निरंतर करते रहे, मेरी आप सभी को शुभकामनाएं।
अगले दिन के कार्यक्रम में मुख्य अथिति रायपुर ग्रामीण के एडिशनल एसपी कीर्तन राठौर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हेल्पिंग हैंड्स क्लब फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा कार्य बहुत ही सराहनीय है, आज SKA ग्रुप जहां आज ब्लड डोनेशन कैंप विश्वकर्मा जयंती के शुभ अवसर पर यह शुभ कार्य किया जा रहा है, आप सभी को बहुत बहुत बधाई। आप सभी जानते है रायपुर छत्तीसगढ़ की राजधानी है, यह मेडिकल के मामले में भी आगे है, यहां दूर दूर से लोग इलाज करवाने आते है, तो यहां ब्लड की इतनी ज्यादा जरूरत होती है, आप सभी के द्वारा यह कमी को दूर करने का प्रयास बहुत ही सराहनीय है, बहुत बहुत बधाई आप सभी को।
वही सीएसपी करन उईके जी ने कहा कि, आप सभी के द्वारा जो ब्लड डोनेशन का कार्य किया जा रहा है, वह बहुत ही सराहनीय पहल है, जरूरतमंदों को जब ब्लड की जरूरत होती है, और आप सभी के माध्यम से उन्हें समय रहते ब्लड की व्यवस्था हो जाती है तो इससे बड़ी खुशी उनके लिए और क्या होगी !! वो स्वयं बाहर से दूर दराज से इलाज कराने आते है, अंजान शहर में उनके लिए यह सहायता बहुत बड़ी बात होती है !! पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई, आप सभी ऐसे कार्य निरंतर आगे भी करते है, आप सभी को शुभकामनाएं।
वही संस्था के संरक्षक मनोज गोयल अध्यक्ष अंकित अग्रवाल कोषाध्यक्ष रजत अग्रवाल उपाध्यक्ष अमित केडिया तरुण अग्रवाल, महिला विंग उपाध्यक्ष ज्योति अग्रवाल कोष्याध्यक्ष एकता मलिक सहित सभी ने सुनील रामदास अग्रवाल जी का अभिनंदन कर बधाई प्रेषित की।