आखिरकार पश्चिम बंगाल के जूनियर डॉक्टर्स कोलकाता में आज 20 सितंबर को साल्ट लेक स्थित स्वास्थ्य भवन के बाहर बीते 10 सितंबर से जारी धरना-प्रदर्शन खत्म कर देंगे।
read more : CG BREAKING : चुनाव से पहले जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ को लगा तगड़ा झटका, प्रभारी महामंत्री ने पार्टी से दिया इस्तीफा
बीते 19 सितंबर की देर रात एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वे आज शनिवार, 21 सितंबर से काम पर लौटेंगे। हालांकि डॉक्टरों ने कहा कि उनकी हड़ताल आंशिक रूप से जारी रहेगी। वे अभी इमरजेंसी और जरूरी सेवाएं देंगे। बाढ़ प्रभावित इलाकों में मेडिकल कैंप भी लगाएंगे। लेकिन ओपीडी और कोल्ड ऑपरेटिंग थिएटरों के कामकाज में वे शामिल नहीं होंगे।हड़ताली जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि न्याय के लिए उनकी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। वे बंगाल सरकार को एक हफ्ते का समय दे रहे हैं। अगर इस दौरान सरकार अपने सभी वादों को लागू नहीं करती है तो वह फिर से अपनी हड़ताल शुरू करेंगे।जानकारी दें कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बीते 9 अगस्त को हुए ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म-मर्डर के बाद डॉक्टर्स पिछले 41 दिनों से हड़ताल पर हैं।
https://x.com/ANI/status/1836818892595023953
https://x.com/ANI/status/1836816048324235617