कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुबह-सुबह साढ़े पांच बजे हरियाणा के घोघड़ीपुर गांव पहुंच गए. यहां उन्होंने एक युवक के परिवार से मुलाकात की. दरसअल, राहुल अमित नामक युवक के परिवार से मिलने पहुंचे. अमित अमेरिका में रहता है और वहां हुए हादसे में वो घायल हो गया था.
जानकारी के मुताबिक, राहुल गांधी करीब 20 मिनट तक घोघड़ीपुर गांव में रुके और अमेरिका में जो युवक रहता है उसके परिवार से मिले. राहुल जब अमेरिका गए तब भी उन्होंने उस युवक से मुलाकात की थी. एक सड़के हादसे में अमित घायल हो गया था. परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली है और अमेरिका में जो अमित से उनकी बातचीत हुई थी, परिवार से मिलकर उसकी भी चर्चा की गई है.राहुल ने अमेरिका में घायल युवक के परिजनों से की मुलाकातस्थानीय नेताओं और पुलिस प्रशासन को भी इस दौरे की जानकारी नहीं थी कि उनका यह दौरा है. राहुल गांधी अचानक से सुबह 5.30 बजे यहां पहुंच गए. राहुल गांधी ने इसी महीने अमेरिका का दौरा किया था. उन्होंने टेक्सास यूनिवर्सिटी और जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में छात्रों से मुलाकात की. इस दौरे पर अलग अलग कार्यक्रमों में उन्होंने कई बयान दिए.
अमेरिका में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया
जॉर्जटाउन यूनिवर्सिटी में उन्होंने भारत में आरक्षण खत्म करने की बात कही थी, जिसको लेकर देश में सियासी बवाल मचा हुआ था. बीजेपी राहुल के अमेरिका दौरे पर दिए गए बयानों को लेकर काफी हमलावर है. राहुल ने 8-9 और 10 सितंबर को अमेरिका में अलग-अलग कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था. 16 सिंतबर को राहुल अमेरिका से भारत पहुंचे थे।