कोलकाता में आरजी कर अस्पताल में महिला ट्रेनी डॉक्टर के साथ हैवानियत के खिलाफ 41 दिनों से आंदोलन कर रहे डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल शुक्रवार को खत्म कर दी है। आज, 21 सितंबर से सभी डॉक्टर्स ड्यूटी पर वापस लौट जाएंगे।
read more: Kolkata rape-murder case : कल शाम 5 बजे तक काम पर लौटें सभी डॉक्टर, नहीं तो राज्य सरकार करेगी कार्रवाई, Supreme Court का डॉक्टरों को अल्टीमेटम
प्रदर्शकारी डॉक्टर्स की सीएम ममता बनर्जी के साथ बातचीत के बाद लंबे समय से चल रही हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया गया। हालांकि, डॉक्टरों ने हड़ताल को आंशिक रूप से खत्म करने का ऐलान किया है यही वजह है कि वो सिर्फ आवश्यक सेवाओं के लिए ही काम करेंगे। OPD में वह फिलहाल काम नहीं करेंगे। उनका कहना है कि ममता बनर्जी ने आश्वासन दिया है कि उनकी हर मांग पूरी होगी और जब तक केस के आरोपी को सजा नहीं मिल जाती तब हड़ताल पूरी तरह से खत्म नहीं होगा।
ममता सरकार से मिला आश्वासन
जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि हमारी मांग पर कोलकाता पुलिस कमिश्नर, मेडिकल एजुकेशन के डयारेक्टर और हेल्थ सर्विसेज के डायरेक्टर को हटाया गया है। राज्य के हेल्थ सेक्रेटरी एनएस निगम को हटाने और अस्पतालों में थ्रेट कल्चर खत्म करने की हमारी मांग अभी भी जारी है।