भोपाल । शेयर मार्केट में इनवेस्ट करने के नाम पर 9 लाख 35 हजार रूपये की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह को खाता बेचने वाले 05 आरोपीगणों को सायबर क्राईम ब्रांच पुलिस ने गिरफ्तार किया।
read more : Bhopal Crime : यूपी के चोरों ने भोपाल में बनाया साम्राज्य, चोरी के रुपए से खरीदे वाहन, मकान और जमीन, तीन आरोपी गिरफ्तार, 54 लाख का माल बरामद
भोपाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने कोझिकोड केरल एवं भुसावल महाराष्ट से गिरफ्तार कर लिया और मामला दर्ज कराते हुए कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया। लोगो को शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने का ये बदमाश मेसेज भेजा करते थे। बताया गया कि आरोपी कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देते थे । आरोपी शेयर मार्केट की बडी कंपनियो के नाम से लोगो को मेसेज भेजा करते थे, आरोपीगण लोगो का भरोसा जीतने के लिये पहली बार किये गये इन्वेस्टमेण्ट की राशि वापस करते थे बडी राशि इन्वेस्ट करने पर कर देते है खाते को ब्लाक।आरोपीगण के द्वारा संपर्क के लिये करते थे वाट्सअप नंबर का उपयोग।आरोपीगण फर्जी खाते खुलवाकर मंहगे दामो पर बेचते है।