क्वाड शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री मोदी अपने तीन दिवसीय आधिकारिक दौरे पर अमेरिका पहुंचने वाले हैं. पीएम मोदी के अमेरिका पहुंचने से कुछ घंटे पहले व्हाइट हाउस ने खालिस्तान आंदोलन के समर्थक सिखों के एक समूह से मुलाकात की.
read more : PM Modi’s birthday : हार्दिक, सूर्या और शमी ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं, भेजा ये खास संदेश
व्हाइट हाउस ने कहा कि वह अमेरिकी नागरिकों को देश की सीमाओं के भीतर किसी भी तरह के नुकसान से बचाने के लिए उनके साथ खड़ा हैं. यह घटनाक्रम ऐसी चिंताओं के बीच सामने आया है, जब कनाडा और अमेरिका खालिस्तानी अलगाववादियों को शरण दे रहे हैं.
खालिस्तान आंदोलन से जुड़े समूह भारत में है बैन
दरअसल, खालिस्तान आंदोलन से जुड़े समूह भारत में प्रतिबंधित हैं. इनमें से कई संगठनों ने पिछले कुछ दशकों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम दिया है. जबकि अमेरिका ने ऐसे तत्वों को “आश्रय देने” पर कोई आधिकारिक टिप्पणी नहीं की है. वहीं, कनाडा ने इसे अपनी “अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता” कहा है.