सक्ती।CG NEWS : सक्ती जिले में अवैध खदानों पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने से छोटे बड़े पत्थर खदानों का अस्तित्व में आना अब आम बात हो चली है। ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत नंदेली से सामने आया है। जहाँ बीते बीस पच्चीस वर्षों से नंदेली -भोथीडीह मुख्यमार्ग के किनारे लगभग दस एकड़ बेशक़ीमती शासकीय भूमि पर गांव के कुछ दबंगों द्वारा पूर्वक बेजा कब्ज़ा कर बिना किसी शासकीय अनुमति के पत्थर खदान संचालित किया जा रहा है।
उक्त खदान में पत्थर तोड़ने के लिए ब्लास्टिंग किया जाता रहा है जिससे मुख्यमार्ग के साथ ही आसपास मौजूद मकान भी क्षतिग्रस्त हो रहे हैँ । इसके अलावा तीन वर्ष पहले इसी खदान के मलबे से टकराने से एक पिकअप वाहन पलट गया था और चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी है । उक्त खदान से सम्बन्धित शिकायत अनेकों बार अनुविभागीय अधिकारी ,कलेक्टर व अन्य अधिकारियों से की जा चुकी हैं। किन्तु किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से खदान संचालकों का हौसला ऐसा बढ़ा हुआ है जिसके कारण वे शासकीय भूमि को अपनी बपौती मान रहे हैं। जिसके चलते ग्राम पंचायत नंदेली के जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों द्वारा अवैध पत्थर खदान का विरोध करने पर आरोपियों द्वारा ग्रामीणों को अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी गई।
इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर समाचार कवर करने गये पत्रकार से भी बदसलूकी की गयी उक्त मामले में जैजैपुर थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है साथ ही मामले से पुलिस अधीक्षक को भी अवगत कराया गया है। हालाँकि मौके से खुदाई में प्रयुक्त जे सी बी को खनिज विभाग द्वारा जब्त कर पुलिस के सुपुर्द कर थाने में खड़ा कर दिया गया है। जबकि मौके से दो चालक ट्रैक्टर लेकर भागने मे कामयाब हो गये।।