जांजगीर चाँम्पा। CG NEWS : शिवरिनारायण धर्म एवं आध्यात्म की नगरी शबरी नारायण धाम में पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष नवरात्र महोत्सव की शानदार तैयारी 1 माह पूर्व से चल रही हैं। बंगाल से आए हुए कारीगर पंडाल को मनमोहक बना रहे। वृन्दावन की प्रेम मंदिर की तर्ज भव्य और विशाल पंडाल सज रहा है। छत्तीसगढ़ राज्य के ही मूर्तिकार मूर्ति प्रतिमा बनाने का कार्य कर रहे इस वर्ष 15 से 18 मूर्ति विराजमान होगी। यह आयोजन समस्तनगरवासियों के सहयोग से नवरात्र महोत्सव सम्पन्न होगा। सागर छोटू केशरवानी,एवं सोमेश नितेश केशरवानी ने बताया कि 2023 से भी भव्य नवरात्र महोत्सव 2024 का होगा शानदार आकर्षक लाइटिंग ,रंग बिरंगी झूमर ,डीजे साउंड,संगीत से नवरात्र महोत्सव का धूम मेला ग्राउंड में दूसरा वर्ष होगा। मातारानी की कृपा से सबके सहयोग से शानदार और भव्य आयोजन होगा!नवरात्र के दौरान इस बार फिर से प्रतिदिन हजारों और पूरे नवरात्र में लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आएंगे।