कटंगी। CRIME NEWS : पुष्पा फिल्म में नायक अलग-अलग तरीकों से जंगल की लकडिय़ों की तस्करी करता हैं, और कैसे ये लकडिय़ां भारत से जापान पहुंचती हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले से सामने आया है। 15 लोगों की लकड़ी तस्कर गैंग रात के अंधेरे में बेस कीमती सागौन की लकड़ी को जंगल से काटकर रातों रात दुसरे राज्य महाराष्ट्र में तस्करी करते थें, गत रात्री में वन विभाग की टिम ने गस्ती के दौरान दबिश दी और मौके से एक नाबालिक के साथ चार लकड़ी तस्करों को धर दबोचा हैं, वहीं मौके से 10 लोग भाग निकले, साथ ही तस्कर करते दो कार और जंगल से 2 घन मीटर से अधिक सागौन लकड़ी बरामद की गई हैं। आरोपियों पर वन विभाग ने कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
जानकारी अनुसार, बालाघाट जिले के मप्र राज्य वन विकास निगम लिमिटेड लामटा परियोजना मंडल बालाघाट के वारासिवनी रेंज में परसवाड़ा बिट व तिरोड़ी सर्किल के ग्राम गर्राचौकी के जंगल में 20 सितम्बर की 1 से 2 बजे की मध्यरात्री में गर्राचौकी के जंगल में वन विभाग के अधिकारी गस्त कर रहें थे। इधर, करीब 15 लोग चौपहिया वाहन से सागौंन तस्कर करने में लगे हुए थे उसी वक्त वन विभाग के अमला ने दबोचा लिया लेकिन वन विभाग की टिम को देख कर कुछ तस्कर मौके से भागने में सफल हो गये और एक नाबालिक सहित पांच युवाओं को पकड़ाने में वन विभाग ने सफलता हासिल की हैं।
महाराष्ट्र से सागौंन करते थे पार..
वन विभाग ने कार्यवाही में मौंके से दो कार जिसमें एमएच 02 बीजे 7411 मारूती वैन, एमएच 27 एफ 0668 टाटा सुमो से तीन सागौंन के नग और घटना स्थल से 44 नग सागौंन, 2.266 घन मीटर सागौंन लकड़ी को जब्त किया गया हैं। जो कुल मसरूका करीब 2 लाख रूपये से अधिक का बरामद किया गया हैं। आरोपियों में एक 17 वर्षिय नाबालिक आरोपी सहित सुनिल पिता राधेलाल उम्र 39 वर्ष ग्राम सुंदरटोला निवासी, आतिश पिता सुरचंद उम्र 29 वर्ष ग्राम सुदंरटोला निवासी, दुर्गाप्रसाद पिता नानु उम्र 30 वर्ष ग्राम सुदंरटोला निवासी और रवि पिता रमेश उम्र 23 वर्ष ग्राम गोबरवाही उक्त सभी मध्यप्रदेश सीमा से लगे महाराष्ट्र राज्य के निवासी हैं। उक्त आरोपियों के खिलाफ वन विभाग ने पीआर 376/1, 21-09-2024 में भारतीय वन अधिनियम 1927 की धारा 33/1(च), मध्यप्रदेश वनोपज अधिनियम 1969 की धारा 5/16 के तहत कार्यवाही करते हुए माननीय न्यायलय कटंगी के समक्ष पेश किया गया। बताया जा रहा हैं कि इस गैंग का मुख्य सरगना नाकाडोंगरी महाराष्ट्र निवासी मौसीन कुरेशी नामक व्यक्ति हैं।
मप्र राज्य वन विकास निगम लामटा परियोजना मण्डल के संभागीय प्रबंधक अमीत चौहान के निर्देशानुसान व सहायक संभागीय प्रबंधक एस.के. शेण्डे के मार्गदर्शन में सागौंन तस्करों को पकडऩे में परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी ज्योत्सना खोब्रागड़े, सहायक परियोजना परिक्षेत्र अधिकारी विजय कुमरे, बिट गार्ड जितेन्द्र बांगरे और अरविंद कुमरे एवं चौकीदार गिरेन्द्र कुथे, कुॅजीलाल मड़ावी, राजकुमार हरिनखेड़े, प्रदीप कुथे, अनिल बाघमारे, श्रीराम राणा, श्रीराम पटले, योगराज मण्डलेकर, मदन गोकुलपुरे सहित वन विकास निगम के कर्मचारियों का सहयोग रहा।
महाराष्ट्र के नाकाडोंगरी निवासी मौसिन कुरेशी मुख्य सरगना हैं जिनके कहने पर महाराष्ट्र के 15 लोग ग्राम गर्राचौकी के जंगल से सागौंन काटकर तस्कर करते पकड़ाए हैं, यह रात्री के वक्त अलग-अलग स्थानों से सागौंन काटकर ले जाते थें। पकराएं गये आरोपियों ने 44 सागौंन नग जो 2.266 घन मीटर सागौंन लकड़ी काटे थे। जिसमें से एक नाबालिक युवक सहित कुल पांच आरोपियों को पकड़ा गया हैं, इस तस्करी में दो कार को भी जब्त किया गया हैं। आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जा रहा हैं।