Ind vs Ban 1st Test : टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में 280 रनों से हरा दिया. इस जीत में रविचंद्रन अश्विन, शुभमन गिल और जसप्रीत बुमराह की अहम भूमिका रही. चौथे दिन पारी के शुरुआत करने उतरे शाकिब अल हसन 25 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान नजमुल हौसेन शंतो ने 82 रन पर अपना विकेट गंवाया. इसके बाद लिटन दास ने 1, मेहदी हसन मिराज ने 8, तस्कीन अहमद 5 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में कुल 6 विकेट अपने नाम किए और 2 घंटे की भीतर ही बांग्लादेश को हरा दिया.
टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने जीत में अहम भूमिका निभाई. दूसरी पारी में अश्विन ने बांग्लादेश के 6 विकेट लिया. इससे पहले पहली पारी में बैटिंग करते हुए उन्होंने शतक जड़ा था.
भारत ने बांग्लादेश को पहले टेस्ट में बुरी तरह हराया. टीम ने 280 रन से शानदार जीत दर्ज की. रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए कुल 6 विकेट अपने नाम किए. बांग्लादेश के लिए नजमुल हौसेन शंतो ने शानदार 82 रन की पारी खेली.
चौथे दिन बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम कुछ खास कमाल नहीं कर सकी. टीम ने जल्दी ही अपने विकेट खो दिए. अश्विन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथे दिन कुल 3 विकेट अपने नाम किए, मेहदी हसन मिराज 82 रन बनाकर आउट हो गए. शाकिब अल हसन के बाद लिटन दास ने भी अपना विकेट गंवा दिया. लिटन 1 रन बनाकर आउट हो गए. रवींद्र जडेजा ने उनका विकेट चटकाया.