महाराष्ट्र के बदलापुर रेप केस के आरोपी अक्षय शिंदे की पुलिस हिरासत में गोली लगने से मौत हो गई. कहा जा रहा है कि उसने पुलिस की रिवाल्वर छीनकर खुद को गोली मारने की कोशिश की. इस बीच गोली एक पुलिसवाले को जाकर लगी. एक दावा ये भी है कि पुलिस के साथ मुठभेड़ में उसे गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई.
बता दें कि अक्षय शिंदे बदलापुर के एक स्कूल में सफाईकर्मी था, जिस पर चार और पांच साल की दो बच्चियों के साथ स्कूल के दुष्कर्म का आरोप था. इस घटना ने पूरे क्षेत्र में आक्रोश पैदा कर दिया था.शिंदे को 17 अगस्त को गिरफ्तार किया गया था और वह तब से जेल में बंद था. जनता और प्रशासन के भारी दबाव के चलते इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) का गठन भी किया गया था.
क्या था मामला?
अक्षय शिंदे पर लगे दुष्कर्म के आरोप बेहद गंभीर थे. बदलापुर में इस घटना के बाद से ही लोग नाराज थे और आरोपी के खिलाफ कड़ी सजा की मांग कर रहे थे. इस घटना ने स्थानीय लोगों और स्कूल प्रशासन की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े किए थे. स्कूल के अध्यक्ष और सचिव पर भी पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है, क्योंकि उन्होंने घटना को छिपाने की कोशिश की थी.अक्षय शिंदे की मौत ने इस मामले को नया मोड़ दे दिया है. अब इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है कि पुलिस की कार्रवाई आत्मरक्षा में थी या इसमें कोई और पहलू है. जनता और मीडिया इस मामले पर पैनी नजर बनाए हुए हैं, और आगे की जांच में क्या खुलासे होंगे, यह देखने वाली बात होगी.
कैसे हुई अक्षय शिंदे की मौत