CG NEWS : रायगढ़। सुरक्षा की दृष्टि से लाखों रुपए की लागत से लगाए गए सीसीटीवी कैमरे पिछले कई दिनों से बंद पड़े हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। उनमे से कई चौक के कैमरे खराब हो गए है।
CG NEWS : बंद पड़े CCTV कैमरे
रायगढ़ शहर में पुलिस प्रशासन की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे सहित सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा की दृष्टि को लेकर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। लेकिन अब पिछले कई दिनों से सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। जिससे शहर में कई बार बाइक चोरी सहित अन्य घटनाएं होने पर सीसीटीवी कैमरे सही नहीं होने के कारण चोरों को चिन्हित करने में भी पुलिस को परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दे कई वारदातों का खुलासा करने में सीसीटीवी कैमरे वरदान साबित हुए हैं। इलाके में जगह-जगह हर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में होकर ही हर व्यक्ति या हर वाहन को गुजरना पड़ता है। जिससे शहर में होने वाली हर प्रतिक्रिया पर सीसीटीवी कैमरों की नजर रहती है। इस दौरान किसी भी घटना या वारदात को अंजाम देने वाला अपराधी या किसी घटना दुर्घटना में फरार होने वाला वहां भी सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो जाता है, जिससे पुलिस को अपराधियों का खुलासा करने और किसी घटना को अंजाम देकर फरार होने वाले वाहन को आसानी से सीसीटीवी फुटेज की मदद से चिन्हित करके पकड़ा जाता है, लेकिन अब खराब हालत में पड़े सीसीटीवी कैमरों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वहीं इस मामले में रायगढ़ एएसपी आकाश मरकाम का कहना है कि शहर में मुख्य 4 जगह कैमरे लगे हुए है, इसके अलावा त्रिनयन एप्प के माध्यम से लगभग 1200 सीसीटीवी कैमरे हमारे द्वारा जोड़े गए है। जो खराब सीसीटीवी कैमरे है, उन्हें जल्द ही सुधरवा लिया जाएगा।