दिल्ली की नई मुख्यमंत्री आतिशी (Delhi CM Atishi Marlena) ने आज पद संभाल लिया है. वह आज दोपहर करीब 12 बजे मुख्यमंत्री कार्यालय गईं और सभी औपचारिकताएं पूरी कीं. इस बीच आतिशी ने सीएम ऑफिस में एक कुर्सी खाली छोड़ दी और खुद दूसरी कुर्सी पर बैठ गईं.
आतिशी (Delhi CM Atishi Marlena) ने कहा कि उन्होंने ये खाली सीट अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) के लिए छोड़ी है. मुझे पूरा भरोसा है कि फरवरी में चुनाव के बाद दिल्ली की जनता केजरीवाल को दोबारा इस कुर्सी पर बिठाएगी. तब तक ये कुर्सी इसी कमरे में रहेगी और केजरीवाल जी का इंतज़ार करेगी.दिल्ली शराब नीति मामले(Delhi liquor policy case) में 13 सितंबर को जमानत पर बाहर आने के बाद केजरीवाल ने 17 सितंबर को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. 21 सितंबर को आतिशी दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनीं.
दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए-अमित मालवीय
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर आतिशी की फोटो शेयर करते हुए लिखा,” दिल्ली में ये ड्रामा बंद होना चाहिए। आज आतिशी मार्लेना ने अपनी मुख्यमंत्री की कुर्सी के बगल में एक खाली कुर्सी रखकर पदभार संभाला। यानी आतिशी दिल्ली सरकार की मनमोहन सिंह हैं और असली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने फाइल साइन करना तो दूर, दिल्ली सचिवालय जाने से भी रोक दिया है। ये बाबा साहेब के बनाए संविधान का मखौल है। मुख्यमंत्री के पद और गोपनीयता की शपथ मार्लेना ने ली है, खाली कुर्सी पर बैठे केजरीवाल के भूत ने नहीं।”