रविन्द्र विदानी, महासमुंद। Mahasamund : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में इन दिनों हाथियों का आतंक जारी है, हाथियों के उत्पात से किसान परेशान है और ग्रामीण दहशत में है। बता दें बसना विकासखंड के बुन्देलभांटा में 26 हाथियों के एक दल ने डेरा डाला हुआ है, इस गांव में हाथियों ने लगभग 80 एकड़ धान की फ़सल को चौपट कर दिया है। किसानों को अब रोजी रोटी की चिंता सताने लगी है, साथ ही वन विभाग ने आसपास के 12 गांव में अलर्ट जारी किया है।
इन्हें भी पढ़ें : CG BIG BREAKING : आकाशीय बिजली गिरने से 8 लोगों की मौत, 4 स्कूली बच्चे भी शामिल, मचा हड़कंप
सरायपाली विधानसभा क्षेत्र के सुदूर अंचल में बसे बुन्देलभांटा गांव जंगलों से घिरा हुआ है, जहां 26 हाथियों का दल दिनभर जंगल में विचरण करता है। रात होते ही हाथियों का दल गांव में आ धमकता है और फसलों को चौपट करने में जुट जाता है। बीते सप्ताह भर में लगभग 80 एकड़ फसल बर्बाद हो चुका है। वही एक कच्चा मकान को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। फसल काटने के समय किसानों की पूरी मेहनत पर हाथियों ने पानी फेर दिया है। वन विभाग की ओर से प्रति एकड़ 9 हजार रुपए मुआवजा देने का प्रावधान है, यदि किसानों को प्रति एकड़ 9 हजार मुआवजा मिलता है।
इस मामले में बसना वन परिक्षेत्र के रेंजर सुखराम निराला का कहना है कि बीते 6-7 दिनों से 26 हाथियों का दल आसपास विचरण कर रहा है, रात होते ही हाथियों का दल जंगल से गांव की ओर आता है, हाथियों के उत्पात मचाने से किसानों का फ़सल बर्बाद हो रहा है, 3 दिन पहले एक मादा हाथी ने शावक को जन्म दिया है, इसी के कारण हाथी इस क्षेत्र को नहीं छोड़ रहे है, सर्वे करने के बाद शासन के नियमानुसार मुआवजा देंगे, साथ ही खुर्दरहा, बुदेलाभाठा, छातापठार, बूटीपाली, हेड़सपाली, लोहारपाली, खैरजुड़ी, बड़ेसाजापाली, केवटापाली, मुनगाडीह, बेलटिकरी, भूतहाबाहरा सहित आसपास के गांव में अलर्ट जारी किया गया है।