महासमुंद। CG NEWS : पिथौरा ब्लॉक के ग्राम पंचायत तरेकेल के आश्रित ग्राम खैरझुडी के ग्रामीणों से गांव की सहायक सचिव संतोषी खांडेकर पीएम आवास के एवज में ग्रामीणों से एक हजार रुपए की मांग कर रही है। ग्रामीणों द्वारा पैसा नहीं दिए जाने पर पीएम आवास योजना से वंचित कर रही है। आपको बता दें कि सहायक सचिव के इस हरकत का ग्रामीणों ने विरोध किया तो सहायक सचिव ने ग्रामीणों से अभद्रता करते हुए कहा कि पीएम आवास के लिए एक हजार की राशि में सभी अधिकारियों को हिस्सा देना पड़ता है। चाहे जिसे शिकायत करो एक हजार रूपए नहीं दिए तो पीएम आवास योजना के लिए ना ही फोटो खींचा जायेगा और ना ही जिओ टेक किया जाएगा। आक्रोषित ग्रामीणों ने कलेक्टर विनय कुमार लहंगे से लिखित शिकायत कर सहायक सचिव संतोषी खांडेकर पर कार्रवाई की मांग की है।