दुर्ग।CG NEWS : छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ अरुण कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ के दिव्यांग खिलाड़ियों को आगे लाने के लिए दुर्ग ज़िले में स्पर्धा आयोजित की जा रही है। वहीं सेंटल जोन दिव्यांग क्रिकेट टी-20 टूर्नामेंट के ट्रॉफी का अनावरण भारत सरकार के केन्द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने किया है। इस टूर्नामेंट में सेंट्रल जोन से विदर्भ, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ की टीमें हिस्सा ले रही है। लगभग 100 खिलाड़ी भाग लेंगे। इस टूर्नामेंट में अंतराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। 4वीं नेशनल फिजिकल डिसेबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट उदयपुर 2024 में क्वालिफाई करने के लिए 30 सितंबर को दो स्पर्धा का आयोजन छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा हैं। इसमें साउथ जोन से पोंडिचेरी वर्सेस सेंट्रल जोन से उत्तराखंड, इस्ट जोन से झारखंड वर्सेस सेंट्रल जोन से छत्तीसगढ़ के बीच क्यालिफाइंग मैच खेला जायेगा और जो टीमें विजेता होंगी वो नेशनल टूर्नामेंट में क्वालिफाई करेंगी। इस मौके पर डीसीसीआई के कन्वेनर धीरज हरडे, छत्तीसगढ़ दिव्यांग क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्रीमंत झा,संजय उपस्थित थे।